अमित शाह बोले, मोदी का घर है उत्तर प्रदेश | Amit Shah And Narendra Modi

2019-09-20 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाहरी व्यक्ति होने के विपक्षियों के आरोप का प्रतिकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी वाराणसी से चुनकर आते हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश उनका घर है। शाह ने गोरखपुर के चौरी-चौरा और खजनी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा यह दुष्प्रचार करने से कोई लाभ नहीं होगा। प्रदेश में भाजपा की चारो तरफ आंधी चल रही है तथा पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा को मालूम था कि वह चुनाव हार रही है इसलिए उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया। उन्होंने यह भी कहा कि दो शहजादे मिलकर उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते हैं। भाजपा से हिसाब मांग रहे लोगों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर आयेंगे और पाई-पाई का हिसाब देंगे।